रायपुर : 2 साल बाद गणेश विसर्जन झांकी का आयोजन सोमवार रात किया (Grand tableau of Ganesh immersion in Raipur) गया. गणेश विसर्जन झांकी में हजारों की संख्या में लोग रायपुर पहुंचे. रायपुर समेत अलग-अलग जिलों और अन्य पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु रायपुर गणेश विसर्जन की झांकी देखने के लिए आए थे. बता दें कि पहले झांकी का आयोजन रविवार को किया गया था.
रायपुर की सड़क पर हुआ पूतना वध, शिव बारात में नाचे भक्त, आजादी के महोत्सव का भी दिखा रंग
रायपुर में झांकियों का अपना अलग महत्व है. गणपति विसर्जन के दौरान विशेष तौर पर पूरे शहर में अलग अलग स्थानों से झांकियां निकाली जाती है. इन सुंदर झाकियों को देखने के लिए रायपुर शहर के अलावा आसपास के पड़ोसी राज्यों से भी लोग जमा होते हैं. इस बार बारिश के कारण झांकी थोड़ी फीकी जरुर हुई. बावजूद इसके लोगों के उत्साह ने झांकियों के प्रदर्शन में चार चांद लगा दिए. Raipur latest news
आजादी का अमृत महोत्सव की झांकी :गणेश विसर्जन झांकियों में देवी देवताओं के अलावा शिव विवाह, शिवजी की बारात, बाल कृष्ण द्वारा पूतना का वध को झांकी में प्रदर्शित किया गया. इसके साथ ही अमृत महोत्सव को प्रदर्शित करती झांकी निकाली गई. झांकी में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, रानी लक्ष्मीबाई, छत्रपति शिवाजी ,समेत महत्वपूर्ण स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियां प्रदर्शित की गई थी. साथ ही भारत माता की मूर्ति भी रखी गई.
देशभक्ति गीतों से गूंज उठा रायपुर :2 साल के बाद निकली झांकी में इस बार प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से बैंड बाजे और धुमाल आए हुए थे. ज्यादातर बैंड बाजों में देश भक्ति गीतों की धुन बजाई जा रही थी. देशभक्ति गीतों में जनता ने जमकर डांस भी किया.