धरसीवां /रायपुर:धरसीवां जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनेली में सरपंच के परिवार से 3 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है. बीते 4 दिनों में 169 ग्रामीणों के सैंपल लिए गए. जिनमें अभी तक 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कलेक्टर ने धनेली को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
एक ही परिवार से 3 की मौत
कोरोना से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. यहां एक 62 वर्षीय रेलवे कर्मी उनकी 80 वर्षीय मां के बाद उनके युवा 35 साल के बेटे की मौत के बाद धनेली के लोग दहशत में आ गए है. स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है.
4 दिन में 169 के सैंपल, 28 पॉजिटिव
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर एनके लकड़ा ने बताया कि सरपंच के परिवार में हुई घटना के बाद धनेली में 24 मार्च को 58 ग्रामीणों के सैंपल लिए गए. जिसमे 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 25 मार्च को 183 ग्रामीणों के सैंपल लिए जिसमे अभी तक 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 26 मार्च को 13 और 27 मार्च को 15 ग्रामीणों के सैंपल लिए गए. जिनकी रिपोर्ट अभी आना बचा है. इस तरह 4 दिन में 169 लोगों के सैंपल में अब तक 28 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है.