छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत बैहार में पंचों ने सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव - Panchs move no-confidence motion

देश में अपनी अलग पहचान बनाने और दो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत बैहार में सरपंच गीता साहू पर उपसरपंच ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों की वजह से उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है.

Panchs move no-confidence motion
सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

By

Published : Jul 12, 2021, 10:38 PM IST

रायपुर: आदर्श गौठान के रूप में प्रदेश सहित पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाने और दो राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित ग्राम पंचायत बैहार में नया बवाल हो गया है. यहां सरपंच गीता साहू पर उपसरपंच सहित पंचायत के 14 पंचों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इन्होंने आरंग अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है. आवेदन की जांच के बाद अगले 15 दिनों के भीतर अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

ग्राम पंचायत बैहार के 19 पंचों में से 14 पंचों ने सरपंच गीता साहू पर पंचायत कार्यो में भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पंचों का आरोप है कि पंचायत कार्यो में सरपंच का बेटा हेमंत साहू व्यक्तिगत निर्णय लेता है. पंचायत बैठक में भी सरपंच का बेटा हेमंत सभी प्रकार के निर्णय लेता है. उप सरपंच नंदकुमार सिंह ने बताया कि बैहार गौठान को दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है लेकिन आज तक पुरस्कार मिलने की जानकारी किसी भी पंच को नहीं दी गई है. उनका कहना है कि जनपद पंचायत सीईओ किरण कौशिक भी राष्ट्रीय पुरस्कार की सही जानकारी नहीं दे पा रही हैं.

पंचायत में सचिव कल्याण डहरिया और सरपंच बेटा हेमंत साहू मनमानी कर रहा है. वहीं पंच रूपा साहू ने बताया कि दो महीने पहले विद्युत विभाग ने बिजली बिल की राशि जमा नहीं करने पर गौठान के बिजली कनेक्शन काट दिया है. जिसके कारण दो महीने से रात में पूरे गौठान में अंधेरा रहता है.

बैहार के गौठान से ही पिछले साल 20 जुलाई को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली के मौके पर गोधन न्याय योजना की शुरुआत की थी. बैहार के गौठान का अवलोकन करने दूसरे प्रदेश के प्रतिनिधि भी आते रहते हैं. अविश्वास प्रस्ताव पर अनुविभागीय अधिकारी आरंग विनायक शर्मा ने बताया कि उपसरपंच और पंचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन मिला है. जिसे आवश्यक कार्रवाई के लिए जनपद पंचायत आरंग के सीईओ को भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details