छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भष्टाचार रोकने के लिए धान ले जाने वाले ट्रकों में लगाए जा रहे GPS: शैलेश नितिन - paddy purchasing news chhattisgarh

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है, फिर भी अब तक धान का उठाव नहीं हो पाया है. इसकी वजह ये है कि राइस मिल एसोसिएशन ट्रकों में GPS लगाने पर सहमत नहीं है.

gps system will be attached to the paddy loaded trucks in chhattisgarh
धान ले जाने वाले ट्रकों में लगाए जाएंगे GPS

By

Published : Dec 10, 2019, 5:35 PM IST

रायपुर:धान के भंडारण और परिवहन में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार ने सभी धान से भरी ट्रकों में जीपीएस लगाने का फैसला लिया है. लेकिन समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है, फिर भी अब तक धान का उठाव नहीं हो पाया है. इसकी वजह ये है कि राइस मिल एसोसिएशन ट्रकों में जीपीएस लगाने पर सहमत नहीं है.

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी

राइस मिल एसोसिएशन चाहता है और उनका कहना है कि, शासन मिल में धान पहुंचा दें. GPS को लेकर खरीदी केंद्रों में धान उठाने वाले ट्रांसपोर्टरों में भी सहमति नहीं बन पा रही है, लेकिन कांग्रेस सारे धान के ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगाने को लेकर सहमति बना चुकी है. जिससे हो रहे भ्रष्टाचार को कम से कम किया जा सके.

ट्रैक होते रहें धान से भरे ट्रक
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी का कहना है कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए धान ले जाने वाले सारे ट्रकों में GPS सिस्टम लगाए जा रहा हैं. जैसे कि पिछली बार देखा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के समय धान खरीदी को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे. जिसके बाद कांग्रेस ने यह फैसला लिया है कि धान जितने ट्रक में ले जाए जाएंगे, उन सारे ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगा रहेगा. जिससे ट्रक हमेशा ट्रैक होता रहे कि धान कहां ले जाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details