छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पहली बार गोवर्धन पूजा पर मन रहा गौठान दिवस - छत्तीसगढ़ में दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा मनाई जाती है

गोवर्धन पूजा के दिन प्रदेश में गौठान दिवस मनाया जा रहा है. राज्य सरकार की योजना के तहत बनाए गए गौठानों में गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

छत्तीसगढ़ में पहली बार गोवर्धन पूजा पर मन रहा गौठान दिवस

By

Published : Oct 28, 2019, 9:39 AM IST

रायपुर: गोवर्धन पूजा के दिन यानी सोमवार को प्रदेश में गौठान दिवस मनाया जा रहा है. भूपेश सरकार ने पहली बार गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाने का निर्णय लिया है, जिसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा मनाई जाती है. इस दौरान गाय- बैलों की पूजा कर उन्हें पकवान खिलाए जाते हैं. दिवाली के बाद से ही गोवर्धन पूजा की तैयारी शुरू हो जाती है. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही रायपुर में भी ये पूजा बड़े ही धूमधाम से की जाती है.

पढ़े:सीएम भूपेश ने ट्वीट कर दी प्रदेशवासियों को दीपावली की बधाई

राज्य सरकार की योजना के तहत बनाए गए गौठानों में गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. प्रदेश में पहली बार मनाए जाने वाले इस गौठान दिवस को लेकर रायपुर में भी जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. गौठान दिवस को मनाने में किसी तरह की कोई लापरवाही न हो, इसलिए अधिकारी गौठानों में सुविधाओं की कमी को दूर करने में जुट गए हैं. वहीं गौठान दिवस को लेकर समितियों को भी गौठान में पूजा-पाठ करने के लिए तैयारियों के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details