रायपुर:आज राजभाषा दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरानराज्यपाल अनुसुइना उइके ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री से कहेंगी कि विधानसभा के माध्यम से प्रस्ताव लेकर आए और उस प्रस्ताव को वे खुद केंद्र सरकार और राष्ट्रपति को के सामने रखेंगी.
राजभाषा दिवस के मौके पर राजधानी के जेएन पांडे शासकीय स्कूल ऑडिटोरियम में मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें राज्यपाल अनुसुइया उइके भी शामिल हुई. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और राजकीय गीत से की गई. राज्यपाल अनुसुइया उइके का स्वागत छत्तीसगढ़ी पारंपरिक आभूषण सुतिया पहनाकर किया गया.