छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस : राज्यपाल ने शहीदों की शहादत को किया याद - रायपुर

राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राज्यपाल और शहीदों के परिजनों ने शहीदों की शहादत को याद किया.

राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस

By

Published : Oct 21, 2019, 3:42 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 4:15 PM IST

रायपुर : आज 21 अक्टूबर राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर माना कैंप स्थित चौथी बटालियन में राज्यपाल और शहीदों के परिजनों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल अनसुइया उइके ने कहा कि 'मैं शहीदों को नमन करती हूं और उनके प्रति देश कृतज्ञ हैं. जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया. ये गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ के जवान विपरीत परिस्थितियों में भी बहादुरी डटे रहे'.

'नक्सलवाद दूर करने की दिशा में अहम योगदान'

DGP डीएम अवस्थी ने बताया कि 'जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण कुर्बान किए उनकी याद में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ा भू-भाग नक्सल प्रभावित है जहां हमारे सुरक्षा बलों ने उनसे लड़ते हुए 19 साल में अपनी शहादत दी है. छत्तीसगढ़ पुलिस न केवल कानून व्यवस्था के लिए बल्कि नक्सलवाद को दूर करने की दिशा में अहम योगदान दिया है'.

ताम्रध्वज साहू भी रहे मौजूद

बता दें कि राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्टूबर को मनाया जाता है. कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक सत्यनारायण शर्मा उपस्थित रहे.

Last Updated : Oct 21, 2019, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details