छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने राज्य कर्मचारी संघ के कैलेंडर का किया विमोचन - राज्यपाल अनुसुईया उइके

राजभवन में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया है.

Governor Anusiya Uike
राज्य कर्मचारी संघ के कैलेंडर का विमोचन

By

Published : Jan 14, 2021, 4:02 PM IST

रायपुर:राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राज्य कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया. राज्यपाल ने कहा कि आपके संगठन के कैलेंडर का विमोचन हो रहा है, इसके लिए वे राज्य कर्मचारी संघ के सभी सदस्यों को बधाई देती हैं. यह सराहनीय है कि यह कैलेंडर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित है.

राज्यपाल ने कहा कि हमारा प्रदेश कोरोना काल से गुजर रहा है. हम सभी ने इस कोरोना संकट का एकजुट होकर सामना करते हुए प्रदेश के हित में काम किया है. नये वर्ष में भी हमेशा की तरह सभी अधिकारी-कर्मचारी प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान देते रहें.

पढ़ें-राज्यपाल से जेसीआई इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

राज्यपाल ने उनके साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न विषयों और उनके मुद्दों पर चर्चा की. इस अवसर पर कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत सिंह गौतम, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अरूण तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष वंदना मिश्र, प्रदेश महामंत्री अश्वनी चेलक, प्रदेश कोषाध्यक्ष तेजराम देवांगन, धर्मेन्द्र पटनायक, संतोष ध्रुव, डॉ. विनोद वर्मा, अनूप श्रीवास्तव, पवन बारले उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details