रायपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके से आज राजभवन में अमेरिका के काउंसलेट जनरल डेविड रेंज ने मुलाकात की. राज्यपाल ने उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत किया. उनके बीच उच्च शिक्षा, पर्यावरण एवं नक्सल मामलों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.
राजभवन में अमेरिकी काउंसलेट जनरल डेविड रेंज से मिली राज्यपाल इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने कहा कि, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के विश्वविद्यालय और यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के मध्य एक्सचेंज प्रोग्राम चलाया जाना चाहिए, जिससे छत्तीसगढ़ और यूएसए के विद्यार्थियों को एक दूसरे की संस्कृति और परम्पराओं का ज्ञान होगा. इसके साथ ही प्रदेश के विशेषकर आदिवासी वर्ग के विद्यार्थियों को नए अवसर प्राप्त होंगे.
शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करती राज्यपाल
राज्यपाल ने यूएसए में फुल ब्राइट स्कॉलर भेजने, आदिवासी विद्यार्थियों को शोध और उच्च शिक्षा में फेलोशिप के लिए यूएसए के शैक्षणिक संस्थानों में भेजने और जलवायु परिवर्तन और कुपोषण से लड़ाई जैसे विषयों पर सहयोगिता बढ़ाने पर जोर दिया.
पढ़ें- महिला सुरक्षा के लिए रायपुर पुलिस का Master Plan, देखें ये रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ में स्वच्छ पर्यावरण और वायु की गुणवत्ता में सुधार के क्षेत्र में भी कार्य करने की आवश्यकता है. इसके लिए यूएसए के विशेषज्ञों से प्रदेश को मदद मिल सकती है. राज्यपाल ने टीम को गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी की जानकारी दी और उक्त बीमारी के कारणों की जांच के लिए यूएसए से चिकित्सकीय विशेषज्ञ भेजने का आग्रह किया. इस पर काउंसलेट जनरल ने आवश्यक मदद का आश्वासन दिया.