रायपुर: दंतेवाड़ा के पूर्व कलेक्टर और भाजपा नेता ओपी चौधरी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. उनकी परेशानी दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही हैं. ग्रामीणों ने राहत मुआवजे को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके से तीन दिन पहले शिकायत की थी, जिसको लेकर राज्यपाल ने मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर को पत्र लिखा है.
रायपुर: बढ़ी भाजपा नेता ओपी चौधरी की मुश्किलें, दोबारा होगी जमीन मामले की जांच - राज्य सरकार
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भाजपा नेता ओपी चौधरी को लेकर ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्य सचिव सुनील कुजूर को पत्र लिखा है.
फाइल इमेज
राज्यपाल ने पत्र में लिखा है कि ओपी चौधरी के खिलाफ एजुकेशन सिटी की जमीन की फिर से जांच होगी.
उइके ने राज्य सरकार को मामले में पूरी जांच कराने और ग्रामीणों को राहत मुआवजा जल्द देने के निर्देश दिए हैं.
Last Updated : Oct 27, 2019, 12:35 PM IST