रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों के नाम संदेश दिया. उन्होंने स्वाधीनता दिवस के मौके पर देशवासियों, सेना के जवानों सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश आजाद हुआ था. यह आजादी हमें देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के समर्पण, त्याग और बलिदान से मिली है.
राज्यपाल ने आजादी की लड़ाई में शामिल सभी महापुरूषों को नमन किया. राज्यपाल ने कहा कि इस आजादी को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए हमारे सेना के जवानों और पुलिस कर्मियों ने भी अपनी शहादत दी है. 'मैं उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करती हूं.'
रायपुर: कोरोना की वजह से स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया जाएगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन