छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यपाल अनुसुइया उइके कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में कुलपतियों के साथ कर रही हैं बैठक - Vice Chancellor Corona related meeting in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता अभियान के तहत राज्यपाल अनुसुइया उइके सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक ले रही हैं.

Governor Anusuiya Uikey
राज्यपाल अनुसुइया उइके

By

Published : May 11, 2021, 2:06 PM IST

Updated : May 11, 2021, 3:00 PM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. राज्यपाल अनुसुइया उइके कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं जागरूकता अभियान को लेकर सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक कर रही हैं. जिसमें राज्यपाल के सचिव अमृत खलको और शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित हैं. इस बैठक के दौरान विश्वविद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर कोरोना वायरस की रोकथाम, स्वास्थ्य शिविर, प्राथमिक उपचार और मरीजों की संख्या की जानकारी के साथ-साथ शैक्षणिक गतिविधियों और परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हो रही है.

प्रदेश में कोरोना संबंधित आंकड़े

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले कम होने लगी है. सोमवार को प्रदेश में 11,867 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी भी 200 के करीब है. सोमवार को प्रदेश में 172 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने की छत्तीसगढ़ में कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा

सर्वाधिक 29 लोगों की मौत रायपुर में हुई है. बिलासपुर में 15 लोगों की मौत, रायगढ़ में 13 लोगों की मौत और जांजगीर-चांपा में 14 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को सर्वाधिक 927 कोरोना संक्रमित मरीज जांजगीर-चांपा में मिले हैं. रायपुर में सोमवार को 871 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,25,104 है.

जिलेवार मरीजों की संख्या, सोमवार को मिले आंकड़े

  • रायपुर- 871
  • दुर्ग- 674
  • राजनांदगांव- 294
  • बालोद- 264
  • बेमेतरा- 178
  • कवर्धा- 296
  • धमतरी- 229
  • बलौदाबाजार- 694
  • महासमुंद- 354
  • गरियाबंद- 168
  • बिलासपुर- 531
  • रायगढ़- 821
  • कोरबा- 815
  • जांजगीर- 927
  • मुंगेली- 515
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 260
  • सरगुजा- 535
  • कोरिया- 618
  • सूरजपुर- 690
  • बलरामपुर-561
  • जशपुर- 607
  • बस्तर- 130
  • कोंडागांव-180
  • दंतेवाड़ा- 90
  • सुकमा- 52
  • कांकेर- 447
  • नारायणपुर- 35
  • बीजापुर- 30
  • अन्य राज्य- 01
Last Updated : May 11, 2021, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details