छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने छिंदवाड़ा रेलवे कर्मचारियों को भेजा प्रशंसा पत्र - Governor Anusuiya Uikey home town

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र भेजा है. दरअसल, छिंदवाड़ा रेलवे कर्माचारियों ने कोरोना काल में भी अपनी सेवा देने से पीछे नहीं हटे और यात्रियों को बेहतरीन सेवाएं दी हैं. इसके लिए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के रेलवे कर्मचारियों की प्रशंसा की हैं.

राज्यपाल अनुसुइया उइके
राज्यपाल अनुसुइया उइके

By

Published : Jul 27, 2020, 8:56 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 9:26 PM IST

छिंदवाड़ा/रायपुर:छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों के कोरोना काल में लगन और मेहनत से काम करने के लिए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र भेजा है. राज्यपाल ने पत्र के माद्यम से रेलवे कर्मचारियों की तारीफ की हैं.

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने छिंदवाड़ा रेलवे कर्मचारियों को भेजा प्रशंसा पत्र

छिंदवाड़ा रेलवे विभाग को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रशंसा पत्र भेजा है. रेलवे विभाग के कर्मचारी और अधिकारी लगातार कोरोना काल में भी अपनी सेवाएं दे रहे थे. माल वाहक रेल गाड़ियों से लोगों की रोजमर्रा की जरूरत के सामान उनतक पहुंचाई जा रही थी. जिसमें चावल, यूरिया जैसी महत्वपूर्ण चीजें शामिल थी.

पढ़ें : सीएम बघेल ले रहे हैं बड़ी बैठक, लॉकडाउन पर हो सकता है फैसला

रेलवे कर्मचारियों की मेहनत और लगन के लिए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने संक्रमण काल में भी ईमानदारी से काम करने के लिए सभी का प्रशंसा की हैं.

राज्यपाल अनुसुइया उइके का जन्म स्थान है छिंदवाड़ा

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके का जन्म छिंदवाड़ा जिले के रोहनाकला गांव में 10 अप्रैल 1957 को हुआ है. उन्होंने अर्थशास्त्र में एमए के बाद एलएलबी की डिग्री हासिल की हैं. 1982 से 85 तक छिदंवाड़ा के तामिया कॉलेज में अनुसुइया उइके व्याख्यता भी रह चुकीं हैं. इसके बाद 1985 में बीजेपी की टिकट पर दमुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ीं और 1990 तक विधायक रही हैं. इस दौरान 1988 से 1989 तक वे मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री रह चुकी हैं.

1998 से 99 तक वे भूमि विकास बैंक छिंदवाड़ा की प्रभारी अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. जनवरी 2006 से मार्च 2006 तक वे मध्य प्रदेश की अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष का पदभार भी संभाल चुकी हैं. इसके बाद 2000 से 2003 और 2003 से 2005 तक वे राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य रहीं हैं. 2006 से 2012 तक वे राज्यसभा की सदस्य भी रहीं हैं. वर्तमान में अनुसुइया उइके छत्तीसगढ़ की राज्यपाल हैं.

Last Updated : Jul 27, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details