छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वेबिनार में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुइया उइके - वेबिनार में शामिल हुईं राज्यपाल

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसइया उइके (Chhattisgarh Governor Anusiya Uikey) सोमवार को विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की ओर से आयोजित वेबिनार में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने वेबिनार में मौजूद लोगों को संबोधित किया साथ ही संस्था को उनके कार्यों के लिए शुभकामनाएंं दी.

Governor Anusuiya Uikey
वेबिनार में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुइया उइके

By

Published : Jun 7, 2021, 11:09 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसइया उइके (Chhattisgarh Governor Anusiya Uikey) सोमवार को विप्र कला, वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की ओर से आयोजित वेबिनार में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने वेबिनार को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच रखने वालों का मन शांत रहता है और वे बीमारियों से भी दूर रहते हैं. मेरा आग्रह है कि सकारात्मक रहे, मन को मजबूत रखें. उन्होंने कहा कि हम भागमभाग की जिदंगी में एक प्राकृतिक जीवन जीना भूल गए थे. लेकिन कोरोना ने हमें फिर से प्रकृति के अनुकुल जीना और परिवार के साथ समय व्यतीत करना सिखा दिया.

संस्था को दी शुभकामनाएं

राज्यपाल ने संस्थान को उनकी उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने कहा कि इस काल में कोरोना संक्रमण की अपेक्षा उसकी भय से ज्यादा परेशान दिखे और मानसिक अवसाद से पीड़ित दिखे. जिससे उनका मनोबल कम होता दिखा. ऐसी समस्या का सामना करने के लिए सबसे प्रभावशाली हथियार है वह है योग. यह हमारी प्राचीन विद्या है, इसे अपनाकर प्राचीन काल में ऋषियों ने ऐसी रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा की थी जो बड़ी से बड़ी बीमारी उसे छू नहीं पाई थी.

NACHA के कार्यक्रम में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुइया उइके

नैचुरोपैथी संस्थान शुरू करने का सपना

उन्होंने कहा कि मेरा यह सपना है जब अपने अन्य कार्यों से निवृत्त हो जाऊंगी तो अपने गृह जिले में एक योग एवं नैचुरोपैथी संस्थान शुरू करुंगी. वास्तव में प्राकृतिक तरीके से जीवन जीने और योग करने से शरीर में रोग प्रतिरोग क्षमता विकसित होती है. साथ ही सकारात्मक उर्जा भी मिलती है. कोरोना के इस लहर के बाद और अन्य लहर आने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन मेरा आग्रह है कि हम अपने मन को मजबूत रखे और किसी भी अज्ञात भय से ग्रसित न हो.

प्रबुद्धगण हुए शामिल

इस वेबीनार में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (Pt. Ravi Shankar Shukla University) के कुलपति केशरी लाल वर्मा, छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन शिक्षण समिति के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, विप्र महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. मेघेश तिवारी ने अपना संबोधन दिया. इस वेबीनार में देश-विदेश से बड़ी संख्या में प्रबुद्धगण मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details