रायपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण किया और जवानों की सलामी ली. इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण भी किया. राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेश सहित समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. राजभवन में इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उप सचिव दीपक कुमार अग्रवाल सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने राजभवन में किया ध्वजारोहण
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में ध्वजारोहण किया और सलामी ली.
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने किया ध्वजारोहण
यह भी पढ़ें:भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है या 76वां, पढ़ें खबर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी किया ध्वजारोहण: देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया. सीएम बघेल ने ध्वजारोहण करने के बाद राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी. ध्वजारोहण और परेड से सलामी लेने के बाद सीएम भूपेश बघेल जनता को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम ने बहादुर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया.