रायपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने छत्तीसगढ़ की परंपरागत त्योहार पोला पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. विशेषकर किसानों को शुभकामनाएं दी हैं, क्योंकि यह पर्व कृषि संस्कृति से जुड़ी है और किसान के जीवन में इस पर्व का विशेष महत्व है.
राज्यपाल ने अपनी शुभकामना संदेश में पोला पर्व की बधाई देते हुए कहा, पोला पर्व छत्तीसगढ़ के लोक जीवन में कृषि संस्कृति से गहराई से जुड़ा है. यह पर्व कृषि कर्म और श्रम पर आधारित होता है और अच्छी फसल की कामना का संदेश लेकर आता है. पोला पर्व के शुभ अवसर पर राज्यपाल ने लोगों की सुख, समृध्दि और खुशहाली की कामना की है.