छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी पोला पर्व की शुभकामनाएं - पोला पर्व की शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रदेशवासियों को पोला पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. अपनी शुभकामना संदेश में राज्यपाल ने कहा, यह पर्व कृषि कर्म और श्रम पर आधारित है. राज्यपाल ने प्रदेश में अच्छी फसल की कामना की हैं.

राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी पोला पर्व की शुभकामनाएं

By

Published : Aug 29, 2019, 7:51 PM IST

रायपुर: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने छत्तीसगढ़ की परंपरागत त्योहार पोला पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. विशेषकर किसानों को शुभकामनाएं दी हैं, क्योंकि यह पर्व कृषि संस्कृति से जुड़ी है और किसान के जीवन में इस पर्व का विशेष महत्व है.

राज्यपाल ने अपनी शुभकामना संदेश में पोला पर्व की बधाई देते हुए कहा, पोला पर्व छत्तीसगढ़ के लोक जीवन में कृषि संस्कृति से गहराई से जुड़ा है. यह पर्व कृषि कर्म और श्रम पर आधारित होता है और अच्छी फसल की कामना का संदेश लेकर आता है. पोला पर्व के शुभ अवसर पर राज्यपाल ने लोगों की सुख, समृध्दि और खुशहाली की कामना की है.

पढ़े:PM मोदी से मेजर ध्यानचंद के पुत्र की मांग, पिता को मिले भारत रत्न सम्मान

पोला पर्व का महत्व
पोला पर्व छत्तीसगढ़ का लोक त्योहार है. यह त्योहार कृषि कार्य जैसे निंदई, रोपाई खत्म होने पर मनाया जाता है. बाजारों में मिट्टी के छोटे-छोटे बैल और पोला बिकता है, जो पूजा सामाग्री का खास हिस्सा होता है. इस अवसर पर किसान अपने बैल की पूजा करते हैं, वहीं उसकी साज-सज्जा कर प्रतियोगिताओं में भाग लेते है. इस दिन घरों में ठेठरी, खुरमी, चौसेला जैसे पारंपरिक व्यंजन बनाया जाता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details