रायपुर: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके के कार्यकाल को आज एक साल पूरा हो चुका है. राज्यपाल ने ट्वीट कर एक साल पूरे होने की खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक साल पूरा होने पर छत्तीसगढ़ी, हल्बी और सरगुजिहा में ट्वीट किया है. राज्यापाल ने ट्वीट कर लिखा है कि ये एक साल कैसे निकल गए पता ही नहीं चला. उन्होंने कहा कि मुझे जो प्यार और अपनापन छत्तीसगढ़ के लोगों से मिला है उसके लिए मैं हमेशा कृतज्ञ रहूंगी. राज्यपाल के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बधाई दी है.
अनुसुइया उइके ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे निभाने के लिए मैने हर संभव कोशिश की है और आने वाले समय में मैं और भी बेहतर काम करने का प्रयास करूंगी. अखिर में उन्होने कहा कि 'मैं यही कहूँगी ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ जय जोहर, जय छत्तीसगढ़'
छत्तीसगढ़ी, हल्बी और सरगुजिहा में किया ट्वीट
राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा है कि 'आजी छत्तीसगढ़ चो राज्यपाल पद ने मोचो एक साल पूरली. ये एक साल कसन पूरली, मके जानूक नी होली. छत्तीसगढ़ चो लोग मके जितरो मया आऊर मान दिला, हुनचो काजे मंय हमेशा आभारी रहेन्दे। मके जे जिम्मेदारी मिरलिसे उनके पूरमान करतो चो भरपूर कोशिश करले'
उन्होंने कहा कि 'एतो समया ने आऊर बले अच्छा काम करतो कोशिश करेंदे। मंचो इतरो बलतोर आसे- छतीसगढ़िया सबले बढ़िया जय जुहार, जय छत्तीसगढ़'