रायपुर : प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने बुधवार को नवा रायपुर अटल नगर में स्थित जंगल सफारी का भ्रमण किया. इस दौरान जंगल सफारी में नवनिर्मित जू का अवलोकन भी किया.
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने लिया जंगल सफारी का आनंद - observation of newly formed zoo
बुधवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके ने जंगल सफारी का सैर किया.
![राज्यपाल अनुसुइया उइके ने लिया जंगल सफारी का आनंद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4980121-thumbnail-3x2-raipur.jpg)
जंगल सफारी की सैर पर राज्यपाल
जंगल सफारी की सैर पर राज्यपाल
राज्यपाल ने जंगल सफारी में टाइगर सफारी, लायन सफारी, हरबीवोरस सफारी और ओमनीवोरस सफारी का भ्रमण किया. इस दौरान उन्हें बाघ, सिंह, हिरण, सांभर, और नीलगाय दिखे. साथ ही उन्होंने खंडवा जलाशय में नौकायन का लुफ्त उठाया.अनुसुइया उइके ने जंगल सफारी की परिकल्पना की सराहना की है.
Last Updated : Nov 6, 2019, 6:41 PM IST