रायपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने बुधवार के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर के आयुष आईसोलेशन वार्ड में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारियों से वीडियो काॅलिंग के जरिए से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया. इस वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा गया है. राज्यपाल ने कहा मुझे 'आप लोगों पर गर्व है'.
राज्यपाल उइके ने कहा कि 'आप लोग जिस समर्पण और सेवा भावना से कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की सेवा कर रहे हैं. उसकी जितनी सराहना की जाए, वह कम है'. उन्होंने कहा कि आप हमारे सैनिक हैं, जिस तरह देश की सीमा की रक्षा सैनिक कर रहे हैं. इसी प्रकार आप सभी इस संकट से पूरे मानव समाज की रक्षा कर रहे हैं. आप लोगों के मेहनत के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ में अब तक 13 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों की अपेक्षा बेहतर स्थिति में हैं. उन्होंंने डॉक्टर्स को कहा कि 'वे अपना काम करते रहें'. इस दौरान राज्यपाल ने सभी डॉक्टरर्स को बधाई भी दी.