छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: राज्यपाल ने डॉक्टर्स को बताया सैनिक, कहा- 'आप पर गर्व है' - corona virus

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने रायपुर के एम्स के डॉक्टर्स से बात की और उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें डॉक्टर्स पर गर्व है.

governor anusiya uikey talk to video conference with doctors in raipur
राज्यपाल उइके ने डॉक्टर्स को बताया सैनिक

By

Published : Apr 22, 2020, 1:37 PM IST

रायपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने बुधवार के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर के आयुष आईसोलेशन वार्ड में कार्यरत नर्सिंग कर्मचारियों से वीडियो काॅलिंग के जरिए से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया. इस वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा गया है. राज्यपाल ने कहा मुझे 'आप लोगों पर गर्व है'.

राज्यपाल उइके ने कहा कि 'आप लोग जिस समर्पण और सेवा भावना से कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की सेवा कर रहे हैं. उसकी जितनी सराहना की जाए, वह कम है'. उन्होंने कहा कि आप हमारे सैनिक हैं, जिस तरह देश की सीमा की रक्षा सैनिक कर रहे हैं. इसी प्रकार आप सभी इस संकट से पूरे मानव समाज की रक्षा कर रहे हैं. आप लोगों के मेहनत के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ में अब तक 13 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों की अपेक्षा बेहतर स्थिति में हैं. उन्होंंने डॉक्टर्स को कहा कि 'वे अपना काम करते रहें'. इस दौरान राज्यपाल ने सभी डॉक्टरर्स को बधाई भी दी.

'डॉक्टर्स की मदद से छत्तीसगढ़ को कोरोना मुक्त करेंगे'

राज्यपाल ने कहा कि आप मरीजों के साथ ही अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें. चिकित्साकर्मियों की मदद से हम जल्द ही देश सहित छत्तीसगढ़ को कोरोना से मुक्त कर देंगे. राज्यपाल से एम्स की सहायक नर्सिंग अधीक्षक शांति टोप्पो और वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी बी. मुरली कृष्णा, आशीष नागर, एशली माइकल, चिधाम्बर कुलकर्णी ने बात की. उन्होंने राज्यपाल को धन्यवाद दिया और कहा कि आपसे बातचीत करके काफी अच्छा लगा और इससे हम सबमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है. डॉक्टर्स ने कहा कि वे निश्चित ही कोरोना को हराकर रहेंगे और छत्तीसगढ़ को कोरोना से मुक्त करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details