छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यपाल अनुसुइया उइके के सचिव सोनमणि बोरा कोरोना संक्रमित - Sonamani Bora found corona positive

छत्तीसगढ़ में सीनियर IAS अफसर और राज्यपाल अनुसुइया उइके के सचिव सोनमणि बोरा कोरोना से संक्रमित मिले हैं. जानकारी के मुताबिक IAS सोनमणि बोरा की बीते कुछ दिनों में कई IAS अफसरों सहित राज्यपाल और सीएम से मुलाकात हुई है. इसके बाद कई सीनियर अफसरों और सीएम को भी क्वॉरेंटाइन होना पड़ सकता है.

Governor Anusuiya Uike Secretary Sonamani Bora found corona positive
सोनमणि बोरा पाए गए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 25, 2020, 10:49 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीनियर IAS और लेबर सेक्रेटरी सोनमणि बोरा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें, IAS सोनमणि बोरा राज्यपाल अनुसुइया उइके के सचिव भी हैं. जानकारी के मुताबिक बीते दिनों कई प्रशासनिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. माना जा रहा है कि IAS सोनमणि बोरा भी उन्हीं में से किसी अधिकारी के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. सोनमणि बोरा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कई सीनियर IAS अफसरों को भी क्वॉरेंटाइन होना पड़ सकता है.

सोनमणि बोरा छत्तीसगढ़ के तीसरे IAS अफसर हैं, जो कोरोना की चपेट में आए हैं. इससे पहले कोरबा के जिला पंचायत CEO कुंदन कुमार और कौशल विकास विभाग के सचिव नीलेश क्षीरसागर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि वे दोनों कोरोना को मात दे चुके हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर अब लगातार हालात बिगड़ने लगे हैं. सीएम हाउस, राजभवन और स्वास्थ्य मंत्री के बंगले तक भी कोरोना पहुंच गया है. मजदूरों और आम लोगों के बाद VVIP गलियारों में भी लोग अब कोरोना की गिरफ्त में आ रहे हैं. ऐसे में आम लोगों के लिए आने वाली स्थिति और भी बुरी हो सकती है.

पढ़ें:COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना का टूटा रिकार्ड, एक दिन में मिले 1,145 मरीज

बता दें, रायपुर कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है. राजधानी में अबतक कोरोना के 7 हजार 572 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 4 हजार 128 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं मंगलवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद राजधानी में एक्टिव केस की संख्या 3 हजार 335 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि कोरोना से रायपुर में अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ में टूटा कोरोना का रिकार्ड

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कुल 1,145 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 308 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 9,249 पहुंच गई है. राज्य में मंगलवार को 12 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 218 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details