छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: राज्यपाल ने बांधे सरकार की तारीफों के पुल - रायपुर न्यूज

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह दौरान राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की.

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की

By

Published : Sep 5, 2019, 2:49 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 12:10 AM IST

रायपुर: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की.

राज्यपाल ने कहा कि 'मुख्यमंत्री के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष रूप से प्रदेश के आदिवासी अंचलों में छत्तीसगढ़ सरकार ने नई नीति लाकर लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने की दिशा में काम कर रहे हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं'.

बता दें कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आदिवासी अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सुपोषण के लिए अनेक नवाचार शुरू किया गया है. इसके जरिए शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की पहल की गई है. आदिवासी अंचलों में कुपोषित बच्चों और एनीमिया से पीड़ित महिलाओं को निःशुल्क भोजन देने का काम शुरू किया गया है.

इसके साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से गुड़ और चना का वितरण प्रारंभ किया गया है. आदिवासी अंचलों के हाट बाजारों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज की व्यवस्था शुरू की गई है. इसकी वजह से बड़ी संख्या में दूरस्थ अंचलों के निवासियों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंच रही हैं.

आदिवासी अंचलों के विकास प्राधिकरणों बस्तर, सरगुजा और मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण में स्थानीय विधायकों को अध्यक्ष और उपाध्याक्ष का दायित्व सौंप कर विकास कार्यो में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की गई है.

Last Updated : Sep 6, 2019, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details