छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमित शाह से राज्यपाल अनुसुइया उइके ने की मुलाकात - raipur news

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मंगलवार को नई दिल्ली में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने मुलाकात की. राज्यपाल ने अमित शाह को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया और प्रदेश के नक्सलवाद सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की.

Governor Anusuiya Uike met Amit Shah
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने की अमित शाह से मुलाकात

By

Published : Feb 10, 2021, 9:52 AM IST

दिल्ली/रायपुर: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मंगलवार को नई दिल्ली में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सौजन्य मुलाकात की. राज्यपाल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया. गृह मंत्री शाह ने कहा कि प्रदेश के आदिवासी-ग्रामीण क्षेत्रों का अधिक से अधिक दौरा करें. सरकार ने इनके लिए अच्छी योजनाएं बनाई हैं, जिनका क्रियान्वयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आपके इन इलाकों में दौरे से यह क्रियान्वयन और भी प्रभावी हो सकेगा. यह भी देखें कि उन योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो. राज्यपाल ने अमित शाह को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया और प्रदेश के नक्सलवाद सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की और जानकारी प्रदान की.

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने की अमित शाह से मुलाकात

बस्तर: भूमकाल दिवस समारोह में शामिल होंगी राज्यपाल अनुसुइया उइके

अनुसुइया उइके ने अमित शाह का जताया आभार

राज्यपाल ने गृहमंत्री के कोरोना काल में लिए गए निर्णयों और पहल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि जब पूरा देश कोरोना संकट से प्रभावित था, तब केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिससे देश के नागरिकों की बहुत मदद हुई. राज्यपाल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मजदूरों, छात्रों और छत्तीसगढ़ के निवासियों के फंसे होने की जब हमने सूचना केंद्र को दी, तो उन्होंने तुरंत इस पर कार्रवाई की. इससे देश के विभिन्न भागों में फंसे हुए लोग अपने घर पहुंच सके. राज्यपाल ने इसके लिए गृह मंत्री के प्रति आभार जताया. उन्होंने अमित शाह को कोरोना काल में उनके द्वारा किए गए कार्यों पर आधारित पुस्तिका ''कोरोनाकाल में राज्यपाल की भूमिका'' भेंट की. अनुसुइया उइके ने गृह मंत्री को कोरोना काल में प्रदेश में किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी दी.

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने की अमित शाह से मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details