छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नई शिक्षा नीति-2020: राष्ट्रीय वेबिनार में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुइया उइके - raipur latest news

रायपुर में मंगलवार को 'नई शिक्षा नीति-2020: हितधारकों के विचार’ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित की गई, जिसमें राज्यपाल अनुसुइया उइके भी शामिल हुई. इस दौरान राष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में युवा पीढ़ी के बचपन से समग्र विकास की संकल्पना प्रस्तुत की गई है, जिससे वे शैक्षणिक और कौशल विकास की दृष्टि से सुयोग्य बनकर जीवन में चहुंमुखी प्रगति कर सकें. साथ ही एक संवेदनशील इंसान भी बन सकें.

Governor Anusuiya Uike
राज्यपाल अनुसुइया उइके

By

Published : Oct 20, 2020, 2:18 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 2:26 PM IST

रायपुर: राजधानी में मंगलवार को 'नई शिक्षा नीति-2020: हितधारकों के विचार’ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके भी शामिल हुई. राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय, पब्लिकेशन ब्यूरो और धर्मशाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. राष्ट्रीय वेबिनार को संबोधित करते हुए राज्यपाल उइके ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में युवा पीढ़ी के बचपन से समग्र विकास की संकल्पना प्रस्तुत की गई है, जिससे वे शैक्षणिक और कौशल विकास की दृष्टि से सुयोग्य बन कर जीवन में चहुंमुखी प्रगति कर सकें. साथ ही एक संवेदनशील इंसान भी बन सकें.

राष्ट्रीय वेबिनार में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुइया उइके

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि इस नीति में शिक्षा और शोध की गुणवत्ता को भी अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ढालने की कोशिश की गई है, जिससे विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के बजाय अपने देश में ही उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर सकें. राज्यपाल ने कहा कि प्राचीन समय से भारत बौद्धिक रूप से पूरे संसार को मार्गदर्शन देता रहा है और असली ताकत रही है, जिसे पूरे विश्व ने स्वीकारा है. यह हमारी शिक्षा की वजह से ही हो पाया है.

पढ़ें:मंत्री रेणुका सिंह ने सरगुजा संभाग के कलेक्टर्स को लिखा पत्र, नई शिक्षा नीति लागू करने का आदेश

राज्यपाल उइके ने कहा कि नई शिक्षा नीति वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में आवश्यकतानुसार परिवर्तन करते हुए सभी को नए परिवेश में स्थापित करने के लिए तैयार करेगी. राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने जो नई शिक्षा नीति-2020 की संकल्पना दी है, वह आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी.

राज्यपाल ने दिए सुझाव

राज्यपाल ने कहा कि कृषि जो भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती रही है, उसे भी शिक्षा की मुख्यधारा में और महत्व का स्थान देने के लिए देश में कृषि प्रौद्योगिकी पार्क खोलने की संस्तुति की गई है, जिससे पारंपरिक कृषि को और ज्यादा वैज्ञानिक रूप दिया जा सके. राज्यपाल ने सुझाव देते हुए कहा कि जहां पर जनजातियों की संख्या ज्यादा है, वहां पर उनकी बोली भाषाओं में शिक्षा प्रदान करनी चाहिए. साथ ही स्थानीय स्तर पर उस भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति भी की जानी चाहिए.

वेबिनार में कई कुलपति हुए शामिल

वेबिनार में रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बलदेव भाई शर्मा, हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कुलदीप चंद अग्निहोत्री, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की महासचिव पंकज मित्तल और पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के कुलपति प्रोफेसर राजकुमार ने भी संबोधन दिया. इस अवसर पर संगोष्ठी के संयोजक प्रोफेसर मनोज कुमार सक्सेना, कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के कुलसचिव आनंद शंकर बहादुर, आयोजन सचिव शाहिद अली समेत अन्य विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

Last Updated : Oct 20, 2020, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details