रायपुर:आज छत्तीसगढ़ के लोग अपनी पारंपरिक त्योहार मना रहे हैं. इस त्योहार को 'हरेली तिहार' कहा जाता है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता को बधाई दी है. राज्यपाल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
राज्यपाल अनुसुइया उइके का ट्वीट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ट्वीट
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का ट्वीट
छत्तीसगढ़ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का ट्वीट
विधानसभा स्पीकर का ट्वीट
आबकारी मंत्री कवासी लखमा का ट्वीट
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास मंत्री
राज्य का पहला तिहार
बता दें, छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार किसानों का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इस दिन किसान खेती में काम आने वाले औजारों की पूजा करते हैं. इसके अलावा किसान बैल और गाय की भी पूजा करते हैं. आज के दिन बैल की पूजा कर उन्हें गुड़ और छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खाना चीला रोटी का भोग लगाया जाता है.
गेड़ी नाच
इस मौके पर ग्रामीण इलाके के लोग गेड़ी नाच भी करते हैं. गेड़ी बांस से बना एक सहारा होता है, जिसके बीच में पैर रखने के लिए खांचा बना होता है, जिसके सहारे लोग इसपर चढ़कर नाच करते हैं.