रायपुर: राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कृषि मेले का समापन मंगलवार को हुआ. समापन समारोह में राज्यपाल अनसुइया उइके और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत शामिल हुए. राज्यपाल अनसुइया उइके ने कहा कि 'धान की खेती के साथ-साथ बाजार की मांग के अनुसार अन्य फसलों की खेती भी की जानी चाहिए'.
समारोह के दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को किसानों को धान का उचित मूल्य देने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ में बायोटीक स्ट्रेस सेंटर प्रारंभ करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखेंगी.
राज्यपाल ने कहा कि 'प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि से प्रदेश के किसानों को सहायता प्राप्त हो रही है. आदिवासियों को वन अधिकार पट्टा प्राप्त हुआ है. इस मेले में मुझे ऐसे नई तकनीक देखने को मिली जिसे किसान अपनाकर कृषि को लाभकारी बना सकते हैं'.
'छत्तीसगढ़ में कृषि की अपार संभावना'