छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा का खर्च उठाएगी सरकार - करतारपुर पर सीएम भूपेश का बयान

सीएम भूपेश बघेल ने करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा का खर्च उठाने की बात कही है.

करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा का खर्च उठाएगी सरकार

By

Published : Nov 12, 2019, 11:00 PM IST

दुर्ग : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करतारपुर साहिब जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए बड़ी घोषणा की है. सीएम ने करतारपुर जाने वाले छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की रेल यात्रा का खर्च सरकार द्वारा उठाए जाने का एलान किया है.

सीएम भूपेश बघेल प्रकाश पर्व के मौके पर दुर्ग के मोहन नगर स्थित गुरुद्वारे पहुंचे थे, जहां उन्होंने मत्था टेका और उसके बाद ये एलान किया.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा, 'आप सभी को बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रदेश के जो भी श्रद्धालु पवित्र करतारपुर साहिब जाकर पुण्य लाभ उठाना चाहेंगे, प्रदेश सरकार उनकी रेल यात्रा का खर्च वहन करेगी. जिस पूज्य भूमि में गुरुनानक देव जी ने इतने बरस गुजारे, उस पवित्र करतारपुर साहिब जाने का मार्ग अब खोल दिया गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details