रायपुर:राखी थाना अंतर्गत निमोरा स्थित शासकीय हाई स्कूल में 2 साल पहले हुई चोरी के मामले में राखी पुलिस ने मंगलवार को 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन चोरी के सामान खरीदी करने वाले शख्स शामिल है. निमोरा के शासकीय हाई स्कूल में 4 अप्रैल 2021 की रात आरोपियों ने स्कूल के पिछले दरवाजे से लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. स्कूल के अलमारी में रखा सामान, कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, लैपटॉप, पंखा, गैस सिलेंडर की चोरी की वारदात हुई थी. राखी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत कार्रवाई की है.
Raipur News: सरकारी स्कूल में लाखों की चोरी के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार - राखी थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल
रायपुर के सरकारी स्कूल में 2 साल पहले चोरी हो गई थी. चोर स्कूल से लगभग सारा जरूरी सामान चुरा ले गए थे. मंगलवार को रायपुर पुलिस ने चोरी के इस मामले का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 3 खरीदार भी शामिल हैं.chhattisgarh news
सरकारी स्कूल में चोरी के आरोपी गिरफ्तार: अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और राखी थाने की संयुक्त पुलिस को जांच के दौरान मुखबिर से आरोपियों के बारे में सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने निमोरा के रहने वाले नागेश्वर चक्रधारी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. आरोपी ने अपने भाई सूरज चक्रधारी और साथी टेकराम धीवर के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार की. आरोपियों ने चोरी के सामान को कम कीमत पर संजय चक्रधारी, लखेश्वर साहू और ठाकुर राम गायकवाड के पास बेचना बताया. जिसके बाद पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने के मामले में खरीदने वाले के खिलाफ धारा 411 के तहत कार्रवाई की है.
- Surguja News : शादी समारोहों में उठाईगिरी करने वाले अरेस्ट, नाबालिग बच्चों से करवाते थे चोरी
- Bilaspur News: : छेड़खानी के आरोपों में घिरे छत्तीसगढ़ कराटे संघ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा
- Raipur News: कंपनी में बड़े पद दिलाने के झांसा देकर ठगी, आरोपी आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार
राखी थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल ने बताया कि निमोरा शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ प्रिंसिपल मीनाक्षी पीपलापुर ने राखी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था, कि 4 अप्रैल 2021 की रात में अज्ञात चोर स्कूल के पिछले दरवाजे से चैनल गेट का ताला तोड़कर स्कूल में रखा सामान चुराकर ले गए. प्रिंसिपल की शिकायत पर राखी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया.