छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकार ने एक्जिक्यूटिव इंजीनियर को किया बर्खास्त, सीएम भूपेश के सचिव का रिश्तेदार बताकर धमका रहे थे - mrigendra sonvani

शंकरा इंटरप्राइजेज ने इस मामले में कई दफा शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा. इस शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये.

सरकार ने एक्जिक्यूटिव इंजीनियर को किया बर्खास्त,

By

Published : May 1, 2019, 10:07 PM IST

रायपुर : कमीशन न देने पर ठेका कंपनी का पेमेंट रोके रखने की शिकायत पर भूपेश सरकार ने तत्काल प्रभाव से CGMSC के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है. दरअसल, रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज में शंकरा इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी निर्माण कार्य कर रही है. निर्माण कार्य की किश्त 1.50 करोड़ रुपये बकाया था, जिसे एक्जिक्यूटिव इंजीनियर मृगेन्द्र सोनवानी रिलीज नहीं कर रहे थे.

शंकरा इंटरप्राइजेज ने इस मामले में कई दफा शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन सुनवाई नहीं होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा. इस शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये.

शिकायत पर सोनवानी की संविदा खत्म करते हुए उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. पत्र में शंकर इंटरप्राइजेज की तरफ से अपना दर्द मुख्यमंत्री को बताते हुए लिखा गया कि, कार्यपालन अभियंता सोनवानी खुद को मुख्यमंत्री के सचिव टामन सिंह सोनवानी का रिश्तेदार बताकर डराया जाता रहा है, उनका डेढ़ करोड़ का भुगतान भी रोका गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details