छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होंगी सरकारी भर्तियां, सरकार ने जारी किया आदेश - सरकार ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लेए एक अच्छी खबर है. भर्ती के लिए अब उन्हें और इंतजार नहीं करना होगा. छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी विभागों को भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आदेश दिया है.

Recruitment process started in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में जल्द शुरु होंगी सरकारी भर्तियां

By

Published : May 3, 2023, 6:03 PM IST

Updated : May 3, 2023, 7:31 PM IST

रायपुर: सुप्रीम कोर्ट के 1 मई के निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भी प्रदेश के सभी विभागों के अध्यक्षों को पत्र जारी कर हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार नियुक्तियां और चयन प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी नियुक्तियों और चयन प्रक्रियाओं में इस बात का विशेष उल्लेख किया जाए कि यह सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के अंतिम आदेश के आधार पर किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में जल्द शुरु होंगी सरकारी भर्तियां

सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश:सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश में बताया है कि "बिलासपुर हाई कोर्ट का आदेश जो 19 सितंबर 2022 को आया था, जिसका पालन करते हुए सभी विभागों की भर्तियों और नियुक्तियों पर रोक लगा दी गई थी. हाई कोर्ट के आदेश को राज्य शासन ने नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया था. एक मई को सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली ने अपने निर्णय में राज्य को नियुक्तियां और चयन प्रक्रिया पहले से तय व्यवस्था के हिसाब से किए जाने की अंतरिम अनुमति दी है."

यह भी पढ़ें: Raipur : आरक्षण पर सस्पेंस खत्म, व्यापमं जारी कर सकता है परीक्षा शेड्यूल

छत्तीसगढ़ में भर्तियों का रास्ता हुआ साफ:केस की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में जुलाई के महीने में होनी तय है. फिलहाल राज्य में रुकी भर्तियों को शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्षों को आदेश जारी कर दिया है. इसके बाद अब जल्द ही विभागों के तरफ से भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. राज्य में सरकारी नौकरियों की उम्मीद में बैठे युवाओं के लिए ये एक सुनहरा अवसर हो सकता है.

Last Updated : May 3, 2023, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details