रायपुर: कोरोना के खिलाफ जंग में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं. राज्य सरकार ने केंद्र को पर्सनल प्रोटेक्शन किट की मांग भेजी थी, इसकी आपूर्ति के लिए अब तक एयर इंडिया के कार्गो विमान की चार खेप रायपुर पहुंच चुकी है.
रायपुर पहुंचा स्पेशल कार्गो विमान, दवाई और आवश्यक सामानों की हुई आपूर्ति - कार्गो विमान से हुई दवाई और किट की आपूर्ति
भारत सरकार ने 17 अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस के लिए दवा और संबंधित वस्तुओं के परिवहन के लिए विशेष कार्गो उड़ान शुरू किया है.
![रायपुर पहुंचा स्पेशल कार्गो विमान, दवाई और आवश्यक सामानों की हुई आपूर्ति Government of India started special cargo flight in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6828134-386-6828134-1587116214950.jpg)
कार्गो विमान से हुई दवाई और किट की आपूर्ति
जिसमें दवाई और प्रोटेक्शन किट शामिल है. एयरपोर्ट पर विमान में लाई गई मेडिकल सप्लाई को उतारा गया. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के लिए बक्सों में दवाएं, सुरक्षा किट और अन्य चीजें भेजी गईं। इसके बाद दिल्ली से आया यह विमान लौट गया. यह दिल्ली से आने वाली मेडिकल सप्लाइ की चौथी खेप थी.