छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश सरकार की कोशिश लाई रंग, कोटा में फंसे छात्रों कि होगी वापसी - Corona virus lockdown

राजस्थान के कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों को वापस लाने के लिए भारत सरकार की ओर से अनुमति दे दी गई है. इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी है.

Health Minister TS Singh Dev
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Apr 24, 2020, 7:53 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ छात्रों को छत्तीसगढ़ लाने के लिए अनुमति मिल गई है. भारत सरकार की ओर से इसकी अनुमति दी गई है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दी है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट कर लिखा कि, भारत सरकार की ओर से देर से ही सही लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार को हमारे छात्रों को कोटा से वापस लाने की अनुमति देने के निर्णय का स्वागत करते हैं. वहीं छात्रों को वापस लाने के लिए साथ में स्वास्थ्य विभाग की भी टीम जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग राजस्थान में डॉक्टरों और एम्बुलेंस की एक टीम भेज रहा है. वहीं टीएस सिंहदेव ने ये भी लिखा है कि काश पहले अनुमति मिल जाती. हम अपने बच्चों को बहुत पहले घर वापस ले आते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details