रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 6 IAS अफसरों को सचिव के पद पर नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री के स्वीकृति के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार 6 आईएएस अफसरों को सचिव पद पर नियुक्ति दी गई है. इनमें 4 डायरेक्ट आईएएस हैं. साथ ही दो प्रमोटी भी शामिल हैं.
ये अफसर बने सचिव
- IAS मुकेश बंसल
- IAS संगीता आर
- IAS रजत कुमार
- IAS एस प्रकाश
- IAS टीपी वर्मा
- IAS नीलम नामदेव एक्का
- IAS आर संगीता को छुट्टी की वजह से मंत्रालय में सचिव का पद दिया गया.
प्रमोशन के साथ ही कुछ IAS अफसरों के विभागों में भी बदलाव किया गया
- एस प्रकाश को विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से हटाकर मिशन संचालक, जल जीवन मिशन बनाया गया.
- राजेश टोप्पो का प्रमोशन राज्य सरकार ने रोक दिया है.
- टोपेश्वर वर्मा राजनांदगांव कलेक्टर बने रहेंगे.
- नीलम नामदेव एक्का सचिव जन शिकायत निवारण विभाग के साथ-साथ विमानन विभाग के डायरेक्टर का एडिश्नल चार्ज संभालेंगे.