छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी की वादाखिलाफी के विरोध में शासकीय कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

प्रदेश के तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में बीते दिनों जिला मुख्यालयों में ध्यानाकर्षण प्रदर्शन किया.

सरकार के खिलाफ शासकीय कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 23, 2019, 11:30 AM IST

रायपुर:सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रदेश के तृतीय वर्ग के शासकीय कर्मचारी संघ ने 6 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया.

सरकारी की वादाखिलाफी के विरोध में शासकीय कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

ये हैं प्रमुख मांगें
संघ की 6 सूत्री मांगों में केंद्रीय कर्मचारियों के समान राज्य के कर्मचारियों को 1 जनवरी 2019 से 3% और 1 जुलाई 2019 से पांच लंबित महंगाई भत्ते का अविलंब भुगतान किया जाए और सातवें वेतनमान के एरियर्स के बकाया किस्त का भुगतान आदि शामिल हैं.

पढ़ें: रायपुर : सीएम के जन्मदिन पर हाफ मैराथन का आयोजन, स्कूली बच्चे भी शामिल

किया जाएगा उग्र आंदोलन
संघ का कहना है कि अगस्त में उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तो आने वाले समय में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा.

हो रहा है छलावा
संघ ने बताया कि मंत्रालय में बैठे आईएएस को 17% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है जबकि तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी को मात्र 9% ही महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन कर्मचारियों से जो वादा किया था, वह 9 महीने बाद भी पूरा नहीं हो सका है. इससे कहीं न कहीं कर्मचारियों के साथ छलावा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details