छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकार के पास नहीं है कोरोना से निपटने के पर्याप्त इंतजाम: सिंहदेव - कोरोना पर बोले टीएस सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा 'यदि प्रदेश में कोरोना वायरस फैलता है, तो उससे निपटने के लिए सरकार के पास पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.'

government does not have any proper facility to deal with corona says ts singhdeo
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

By

Published : Mar 16, 2020, 9:07 PM IST

रायपुर:प्रदेश केस्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार को 'मंत्री से मिलिए' कार्यक्रम के तहत कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन पहुंचे. जहां उन्होंने आम लोगोंं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी. साथ ही उन समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान

इस बीच मंत्री सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्य सरकार के कोरोना वायरस से निपटने के लिए उठाए गए कदम के बारे में जानकारी दी. हालांकि इस दौरान वे इस बात को भी बेबाकी से कहते नजर आए कि, 'यदि प्रदेश में कोरोना वायरस फैलता है, तो उससे निपटने के लिए सरकार के पास पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति सामने आता है, तो उसे उसके घर में ही रखा जाए और इसके लिए अगर दबाव बनाने की जरूरत पड़े तो उससे भी गुरेज ना किया जाए.'

बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए हैं, जिसके अंतर्गत स्कूल-कॉलेज, स्वीमिंग पूल, जिम, सिनेमाघर सहित तमाम ऐसी जगहों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. जहां पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे होते हैं. यहां तक की गैर-शासकीय और शासकीय आयोजनों को भी रद्द करने के आदेश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details