छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Aug 2, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 4:15 PM IST

ETV Bharat / state

रायपुर में लगभग दो साल बाद खुले स्कूल, ऐसे हुई पहले दिन पढ़ाई

छत्तीसगढ़ में करीब 2 साल बाद स्कूल खोले गए. रायपुर के छात्र-छात्राओं में स्कूल खुलने को लेकर काफी खुशी दिखाई दी. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों में पढ़ाई लिखाई शुरू हुई. छात्र-छात्राओं को मास्क और किताबें बांटी गई.

schools open in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में खोले स्कूल

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को स्कूल खोल दिए गए. 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूलों में पढ़ाई लिखाई भी शुरू कर दी गई. इस दौरान स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया गया. शिक्षकों ने स्कूल आने वाले विद्यार्थियों का तिलक और आरती से स्वागत किया. शाला प्रवेशोत्सव के मौके पर ईटीवी भारत की टीम शासकीय पीजी उमठे कन्या शाला पहुंची और वहां का जायजा लिया. बच्चों को स्कूल में प्रवेश से पहले कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया गया. उसके बाद बच्चों को कक्षा में प्रवेश दिया गया है. शाला प्रवेश उत्सव के मौके पर स्कूलों में बच्चों को किताबें बांटी गई. इसके साथ ही मास्क का भी वितरण किया गया.

रायपुर में लगभग दो साल बाद खुले स्कूल

स्कूल आकर खिले बच्चों के चेहरे

लगभग दो साल बाद स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों से बातचीत में बताया कि वे स्कूल आकर बेहद खुश हैं और बड़े दिनों बाद अपने शिक्षकों से और अपने फ्रेंड्स से मिल रहे हैं. उन्हें अच्छा लग रहा है. स्कूल द्वारा भी बेहतर व्यवस्था की गई है. स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने के निर्देश दिए हैं.

पेरेंट्स बोले- थर्ड वेव के बाद खुलें स्कूल, स्टूडेंट ने कहा- 'हायर सेकेंडरी की लगनी चाहिए क्लास'

छात्रो को पहले दिन स्कूल में कोरोना संक्रमण से बचाव और गाइडलाइन की जानकारी दी गई. इसके साथ ही समय-समय पर हैंड सैनिटाइजर और मास्क लगाए रखने की हिदायत दी गई. साथ ही बच्चों को बाथरूम में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं.

छात्रों का स्वागत

स्कूल में नहीं होगी असेंबली

स्कूल की प्राचार्य विद्या सक्सेना ने बताया कि स्कूल में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्थाएं की गई है. उन्होंने बताया कि स्कूल में असेंबली नहीं की जाएगी क्योंकि ऐसा करने से भीड़ होगी. छात्र अपनी कक्षा में ही असेंबली करेंगे. प्राचार्य के मुताबिक एक क्लास में सिर्फ 20 छात्रों को बैठाने की व्यवस्था की गई है. प्राचार्य ने बताया कि क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसके लिए एक क्लास में 20 स्टूडेंट के बैठने की व्यवस्था की गई है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पढ़ाई करवाई जा सके.

स्टूडेंट्स ने लगाई प्रदर्शनी

स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि गर्मियों के दिनों में बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेस आयोजित की जाती थी. उस दौरान बच्चों को कबाड़ से जुगाड़ बनाने के प्रोजेक्ट दिए गए थे. आज बच्चे स्कूल आए हैं और उन्होंने गर्मियों के दिनों में अपने प्रोजेक्ट वर्क की प्रदर्शनी लगाई है, इनमें कोरोना वायरस से बचने के उपाय के अलावा घरों की सजावट की वस्तुएं भी बनाई है.

छात्रों का स्वागत

सरगुजा में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले गए स्कूल

रायपुर नगर में 120 स्कूल खुले

विकास खंड शिक्षा अधिकारी संजय गोस्वामी ने बताया कि बहुत ही खुशी की बात है कि आज डेढ़ साल के बाद शिक्षा विभाग के सारे स्कूल खुले हैं. रायपुर नगर में लगभग 120 स्कूल खुले हैं और कई स्कूल कोरोना की शिकायत के नाम से नहीं खुली है. जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के मामले ज्यादा होंगे वहां स्कूल नहीं खोले जाएंगे.

Last Updated : Aug 2, 2021, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details