रायपुर: भूपेश सरकार ने एक नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर अवकाश घोषित किया है. इस दिन प्रदेश के शासकीय कार्यालय, संस्थान, उपक्रम, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
बता दें कि स्थापना दिवस पर सरकार की ओर से 1 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था पर सरकार ने इस आदेश को अब संशोधित करते हुए उस दिन सामान्य अवकाश घोषित कर दिया है.