रायपुर: पहली बार सीएम हाउस में आज यानी सोमवार को गौठान दिवस मनाया जाएगा. इसके लिए पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही है. प्रदेश के कई जगहों से लोग, नेता, मंत्री, अतिथि सीएम हाउस में पहुंचेंगे. सुबह 10:30 बजे सीएम भूपेश बघेल गोवर्धन पूजा करेंगे.
सीएम हाउस में आज पहली बार मनेगा गौठान दिवस, उमड़ेगा हुजूम - सीएम भूपेश बघेल
रायपुर में सीएम हाउस में पहली बार गोवर्धन पूजा मनाया जा रहा है.
सीएम हाउस में पहली बार मनेगा गौठान
राज्य सरकार ने दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा पारंपरिक रूप से मनाने के लिए ऐलान किया था. बघेल ने गोवर्धन पूजा के दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी, जिसके तहत आज कोषालय और बैंक बंद रहेंगे.
इस बार दीपावली रविवार को होने के कारण सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी अलग से नहीं मिल पाई थी. वहीं सोमवार को गोवर्धन पूजा को प्रदेश में गौठान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.
Last Updated : Oct 28, 2019, 1:29 PM IST