छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बढ़ी लोगों की मुश्किलें, ऊंची कीमतों पर बिक रहा सामान - लोगों को परेशानी

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है. लोगों के सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है, ऐसे में दुकानदार इसका फायदा उठा रहे हैं.

Goods are being sold at higher price
ऊंचे दाम में बिक रहा सामान

By

Published : Apr 21, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 9:41 PM IST

रायपुर: शासन-प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की अपील कर रहा है, लेकिन इसकी वजह से लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. दुकानदार इसका फायदा उठा रहे हैं.

दुकानदारों की मनमानी

राजधानी के आमापारा के पास कुकुरबेड़ा बस्ती में ज्यादातर लोग प्राइवेट कंपनियों में छोटा-मोटा काम कर अपना जीवनयापन करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते कंपनिया बंद हैं. जिसके कारण कंपनियों में काम कर रहे लोगों के सामने आर्थिक संकट आ गया है. लॉकडाउन से सभी की आर्थिक स्थिति बुरी तरह बिगड़ गई है. आलम ये है कि शासन की ओर से दिए गए राशन के अलावा लोगों के पास दूसरे जरूरी सामान नहीं हैं.

ज्यादा दामों में बिक रहा सामान

लोगों की मानें तो राशन दुकानों या डेली नीड्स की दुकानों में सामान ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है. लोगों का कहना है कि राशन दुकानों में रोजमर्रा के सामानों को ज्यादा रेट में बेचा जा रहा है.

जल्द खत्म हो ये परेशानी

फिलहाल लोगों को ये चिंता सताए जा रही है कि कमाई का साधन तो बंद है, ऐसे में घर कैसे चलेगा. उम्मीद है कि संकट की ये घड़ी जल्द ही खत्म हो और सबकुछ दोबारा सामान्य हो जाए.

Last Updated : Apr 21, 2020, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details