रायपुर: छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए नई सरकार ने खुशखबरी दी है. दो साल के बकाए बोनस बांटे जाने को लेकर नई सरकार की तरफ से ऐलान कर दिया गया है. इस संबध में सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग ली है. 25 दिसंबर को साय सरकार ने सुशासन दिवस मनाने का ऐलान किया है. इसी दिन किसानों को दो साल के बकाए बोनस का भुगतान किया जाएगा. sushasan divas
सीएस अमिताभ जैन ने ली हाईलेवल मीटिंग: सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने रायपुर स्थित चिप्स कार्यालय में छत्तीसगढ़ के अधिकारियों की हाईलेवल मीटिंग ली है. इस मीटिंग में पीएम मोदी की गारंटी और सीएम साय के निर्देश के तहत धान किसानों को दो साल के बकाए बोनस का भुगतान किया जाएगा. इसके लिए तैयारियों को शुरू करने का निर्देश सभी कलेक्टरों को दिया गया है.