छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Good Friday 2023: इसी दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया !

गुड फ्राइडे प्रभु यीशु की याद में मनाया जाता है. यीशु के बलिदान पर काले दिवस के रूप में ईसाई गुड फ्राइडे मनाते हैं. good friday के दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था. गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यीशु फिर से जिंदा हो गए थे. इसे सेलीब्रेट करते हुए ईस्टर संडे मनाया जाता है.

Good Friday 2023
गुड फ्राइडे

By

Published : Apr 3, 2023, 9:50 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 6:32 AM IST

रायपुर:Good Friday को ईसाई समुदाय के लोग काले दिवस के तौर पर मनाते हैं. कई लोग गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे या ब्लैक फ्राइडे भी कहते हैं. कहा जाता है कि Good Friday के दिन भगवान यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था. ये दिन यीशु के बलिदान दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

कब है गुड फ्राइडे: हर साल अप्रैल माह में ही गुड फ्राइडे मनाया जाता है. इस साल गुड फ्राइडे 7 अप्रैल को मनाया जाएगा. हर साल गुड फ्राइडे, ईस्टर संडे से पहले वाले शुक्रवार को मनाया जाता है. ईसाई धर्म के लोग गुड फ्राइडे के दिन भगवान यीशु की याद में व्रत रखते हैं. इस दिन मीठी रोटी बनाकर ये खाते हैं.

यह भी पढ़ें:Mahavir Jayanti 2023: जानिए महावीर जयंती का महत्व और भगवान महावीर के सिद्धांत

इसलिए मनाया जाता है गुड फ्राइडे:प्रभु ईसा मसीह शांति के मसीहा थे. गुड फ्राइडे के दिन ही दुनिया को प्रेम का संदेश देने वाले प्रभु यीशु को धार्मिक कट्टरपंथी ने रोम के शासक से शिकायत करके सूली पर लटका दिया था. यही वजह है कि ईसाई धर्म को मानने वाले लोग Good Friday को काले दिवस के तौर पर मनाते हैं. कहा ये भी जाता है कि भगवान यीशु सूली चढ़ाने के तीन दिन बाद यानी ईस्टर संडे के दिन फिर जीवित हो गए थे.

ऐसे मनाया जाता है गुड फ्राइडे:ईसाई धर्म के लोग इस दिन भगवान यीशु के बलिदान को याद करते हैं. इस दिन लोग काले रंग के कपड़े पहनकर शोक मनाते हैं. Good Friday के दिन चर्च में जाकर खास प्रार्थना की जाती है. कहते हैं कि इस दिन चर्च में घंटा नहीं बजाया जाता. Good Friday के दिन चर्च में लकड़ी के खटखटे बजाए जाते हैं. इस दिन लोग चर्च में क्रॉस को चूमकर भगवान यीशु को याद करते हैं.

Last Updated : Apr 7, 2023, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details