रायपुर: अपने कर्म का फल व्यक्ति को भोगना ही पड़ता है. कर्म ही अगले जन्म को सुखद या दुखद बनाता है. अगले जन्म के भाग्य का निर्माण हमारा कर्मफल ही करता है. यदि हमारे कर्म अच्छे हैं तो शुभ फल मिलेंगे. अगर कर्म अच्छे नहीं है, तो अशुभ फल मिलेंगे. गरुड़ पुराण में व्यक्ति के कर्मों का क्या फल मिलेगा इसका विस्तार से विवेचन किया गया है. कौन से कर्म करने पर अगले जन्म में व्यक्ति क्या होगा, उसको अपने कर्म के फल का कष्ट कितना मिलेगा, क्या मिलेगा, किस प्रकार मिलेगा, इसका विस्तार से उल्लेख है. इसीलिए मृत्यु के पश्चात गरुड़ पुराण के पाठ को महत्वपूर्ण माना जाता है
कर्मों से होती है व्यक्ति की पहचान:ज्योतिष एवं वास्तुविद डॉक्टर महेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि "गुरु आय का कारक है. 11वें घर उपलब्धियों का, शनि निम्न वर्ग से आता है. केतु आध्यात्म की ओर ले जाता है. यदि नवम भाव का संबंध गुरु से हो जाए तो अगले जन्म में व्यक्ति ब्राह्मण या उच्च कुल में पैदा होता है. शनि होने से निम्न वर्ग में पैदा होता है. केतु के होने से अध्यात्म की ओर और बुध के प्रभाव से व्यक्ति व्यापार की ओर अग्रसर होता है. शुक्र का संबंध होने से व्यक्ति सुविधा युक्त और अपनी कुछ इच्छाओं को भोगने के लिए जो बची रह जाती है."
दूसरों की भलाई ही सबसे बड़ा धर्म:ज्योतिष एवं वास्तुविद डॉक्टर महेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि "व्यक्ति जब इस संसार में जन्म लेता है. व्यक्ति यदि सरल है, निश्चल है, समर्पण है, ईश्वर के प्रति लोगों की भलाई करता है, जनकल्याण करता है, परोपकार करता है. जैसा कि तुलसीदास जी ने कहा हैं कि परहित सरीस धरम नहि भाई परपीड़ा सम नहि अधमाई अर्थात दूसरे की भलाई से बढ़कर कोई बड़ा धर्म नहीं है, और और दूसरे को कष्ट देने से बढ़कर कोई अधर्म या पाप नहीं है. पूर्व में कही गई बातों का संबंध व्यक्ति की जाति से नहीं बल्कि उसके कर्म के आधार पर है. कोई भी कर्म छोटा या बड़ा नहीं होता. कोई भी जाति हमारी सनातन संस्कृति के अनुसार बड़ी या छोटी नहीं होती."
कर्मों को पुनर्जन्म पर भी पड़ता है असर:ज्योतिष एवं वास्तुविद डॉ महेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि "कर्म के फल के आधार पर उसके अगले जन्म का निर्धारण होता है. मृत्यु के समय व्यक्ति जो सोचता है, जिसको याद करता है, अगले जन्म में वह उसी योनि को प्राप्त करता है. उसे अपने कर्मों का फल मिलना ही मिलना है. जैसे किसी ने अगर किसी का धन दबाया तो वह अगले जन्म में जिसके धन को वह दबाता है, उसके कुत्ते के रूप में अगले जन्म में आता है और जब तक उसका ऋण पूरा ना हो जाए. वह कुत्ते के रूप में उसकी सेवा करते रहता है. जब उसका कर्ज पूरा हो जाता है. वह मृत्यु को प्राप्त कर लेता है. ऐसे अनेक उदाहरण है. अतः व्यक्ति को हमेशा अच्छे कार्य करना चाहिए. दूसरों का भला करना चाहिए.