रायपुर में दिखेगा राम मंदिर जैसा नजारा, महोत्सव के गेट को अयोध्या की तर्ज पर सजाया - रायपुर में 18 दिवसीय
रायपुर में 18 दिवसीय महोत्सव का आयोजन कल से हो रहा है. इस महोत्सव के मेन गेट को राम मंदिर की तर्ज पर सजाया गया है. बंगाल के कारीगर इसे तैयार कर रहे हैं. Cultural Festival In Raipur
रायपुर में 18 दिवसीय महोत्सव में राम मंदिर की दिखेगी झलक
रायपुर:अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. इसको लेकर रायपुर समेत पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है. जगह-जगह लोग अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में गोंडवाना राष्ट्रीय आजीविका और सांस्कृतिक महोत्सव का 18 दिवसीय आयोजन होने जा रहा है.
यह आयोजन 5 जनवरी से 22 जनवरी तक चलेगा. आयोजित होने वाले इस महोत्सव के मेन गेट और स्टेज को राम मंदिर की तर्ज पर सजाया जा रहा है. इसको बनाने के लिए खासतौर पर कोलकाता से 40 कारीगर भी बुलाए गए हैं. गेट और स्टेज देर रात तक पूरी तरह से सज कर तैयार हो जाएंगे. इस महोत्सव का उद्घाटन 5 जनवरी को होगा.
राम मंदिर की तर्ज पर मेन गेट की हो रही सजावट: इस बारे में भोपाल के मां पीतांबरा जन सेवा समिति के सचिव गौरव सिंह सिसोदिया ने बताया कि "राम मंदिर की तर्ज पर में गेट और स्टेज को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित होना है. उसी को ध्यान में रखकर राम मंदिर की थीम पर मेनगेट और स्टेज को तैयार किया जा रहा है. पिछले 5 सालों से महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है, जिसमें अलग-अलग थीम पर गेट और स्टेज का निर्माण किया जा रहा था. लेकिन इस बार राम मंदिर की थीम पर में गेट और स्टेज का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए खासतौर पर कोलकाता से 40 कारीगर भी बुलाए गए हैं. कारीगर पिछले 10 दिनों से इस काम में जुटे हुए हैं. मेनगेट और स्टेज को बनाने में लगभग 10 लाख रुपए का लागत आया है."
महोत्सव में होंगे 350 स्टॉल: बता दें कि रायपुर में आयोजित इस 18 दिवसीय महोत्सव में लगभग 350 स्टॉल होंगे. स्थानीय स्टॉल के साथ ही अलग-अलग राज्य के व्यापारी भी अपनी स्टॉल सजाएंगे. रायपुर में पहली बार 28 सीटर जॉइंट व्हील झूला भी आकर्षण का केंद्र होगा. इस महोत्सव में लोगों की एंट्री पूरी तरह से फ्री रहेगी. महोत्सव में बच्चों के साथ ही महिलाओं के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है. इस महोत्सव में रात के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा.