रायपुर: यूनियन क्लब और छत्तीसगढ़ क्लब में पांच दिवसीय गोंडवाना कप टेनिस सिंगल्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ इसका आयोजन कर रहा है. यह टूर्नामेंट 22 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा. टूर्नामेंट को लेकर कोविड के दौर में भी खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. कोविड के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.
गोंडवाना कप में देश के 15 राज्यों के 32 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें बिहार, गुजरात, कोलकाता, पंजाब, हरियाणा सहित छत्तीसगढ़ के प्लेयर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. टूर्नामेंट में कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन भी किया जा रहा है.