छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

naatu naatu wins golden globe:नाटु नाटु की धुन पर नाचा गोल्डन ग्लोब, सात समंदर पार पहुंची फिल्म RRR की धमक - महानायक अमिताभ बच्चन

80th Golden Globe Awards फिल्म आरआरआर के गाने नाटु नाटु ने पूरी दुनिया में धमाल मचाल दिया है. गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में इस गाने ने ओरिजनल सॉन्ग मोशन पिक्चर कैटेगरी में पुरस्कार जीतकर पूरी दुनिया में भारत का डंका बजाया है. नाटु नाटु गाने को अवॉर्ड्स मिलने के बाद अब हर ओर से बधाइयों का तांता शुरू हो गया है. सेलिब्रिटी से लेकर राजनेता और आम आदमी सब बधाई संदेश दे रहे हैं.

Film rrr song naatu naatu wins golden globe
फिल्म आरआरआर के गाने नाटु नाटु

By

Published : Jan 11, 2023, 6:24 PM IST

हैदराबाद/रायपुर: आरआरआर फिल्म की धूम सात समंदर पार तक पहुंच चुकी है. अब इस धुन पर गोल्डन ग्लोब के साथ पूरी दुनिया नाच रही है. RRR के सुपरहिट गाने नाटु नाटु को ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है. इस कैटेगरी में दुनिया भर से कई फिल्मों के गाने रेस में थे. लेकिन बाजी आरआरआर के नाटु नाटु ने मारी. इस पुरस्कार के बाद पूरी दुनिया ने भारतीय सिनेमा और भारतीय संगीत का लोहा माना.

इन गानों को नाटु नाटु ने दी पटखनी: गोल्डन ग्लोब पुरस्कार में मौलिक गीत वर्ग में नाटु नाटु ने धमाल मचाया और ज्यूरी को अपनी धुन का कायल कर दिया. आरआरआर फिल्म में संगीत, संगीतकार एमएम कीरावानी ने किया है. जबकि अपने सुरीले सुर से गायक काल भैरव और राहुल सिपलीगुंज ने इस गाने को सजाया है. दोनों की गायकी ने इस गाने को और जोरदार बना दिया. जिन गाने को आरआरआर के नाटु नाटु ने पीछे छोड़ा है उनमें टेलर स्विफ्ट का कैरोलिना गीत शामिल है. इसके अलावा ग्रेगोरी मान के चाओ पापा, लेडी गागा का गाना होल्ड माय हैंड, फिल्म ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर का गीत लिफ्ट मी अप शामिल है.

एसएस राजामौली ने किया फिल्म आरआरआर का निर्देशन: फिल्म आरआरआर का निर्देशन बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली ने किया है. नाटु नाटु गाने की रचना गीतकार चंद्रबोस ने की है. जबकि इस गाने को कोरियोग्राफ प्रेम रक्षित ने किया है. म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी ने इस गाने में संगीत दिया है. पुरस्कार मिलने पर एसएस राजामौली ने ट्वीट कर लिखा कि" मैं निशब्द हूं. संगीत की कोई सीमा नहीं होती. मैं कीरावानी का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस गीत में संगीत दिया. इसके अलावा मैं दुनिया के सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इस गीत को लोकप्रिय बना दिया."

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर फिल्म की टीम को दी बधाई: फिल्म आर आर के गाने नाटु नाटु को अवॉर्ड मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आरआरआर की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि" इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है". पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्म जगत की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है. इसे कला जगत के लिए अहम उलब्धि बताया है और आरआरआर की टीम को बधाई दी है

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने जाहिर की खुशी: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा कि "आरआरआर फिल्म ने दिल जीता और फिल्म प्रेमियों को रोमांचित कर दुनिया में इतिहास रचा है. मैं महान एसएस राजामौली और उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के लिए उन्हें बधाई देता हूं. साथ ही पूरी आरआरटीम को बधाई देता हूं". अनुराग ठाकुर के अलावा भी कई मंत्रियों ने आरआरआर की टीम को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें: फिल्म RRR के 'नाटू नाटू' गाने को मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड

महानायक अमिताभ बच्चन ने आरआरआर की टीम की हौसला अफजाई की: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आरआरआर की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि" गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने के लिए आरआरआर को बधाई.. यह एक सबसे अच्छी उपलब्धि है". महानायक के बुधवार सुबह सुबह ये खबर मिलने के बाद ट्वीट किया है. इस खबर से पूरा बॉलीवुड खुश है

बॉलीवुड के किंग खान ने दी शुभकामनाएं: किंग खान ने अपने ट्वीट में लिखा कि सर "अभी अभी उठे और ग्लोडन ग्लोब में आपकी जीत का जश्न मनाते हुए नाटु नाटु पर नाचना शुरू कर दिया है. अभी कई और अवॉर्ड आने हैं. भारत को प्राउड कराना है". शाहरुख खान ने इसे भारत के लिए बड़ी उपबल्धि बताया है. फिल्म आरआरआर के नाटु नाटु गाने की धूम हर ओर मची है. हर ओर इस गाने का धमाल दिख रहा है

खिलाड़ी कुमार ने आरआरआर टीम को भेजा खास संदेश: आरआरआर के नाटु नाटु की सफलता और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने भी बधाई संदेश ट्वीट पर लिखा है. उन्होंने लिखा कि "आज पूरा देश नाटु नाटु पर नाच रहा है. एमएम कीरावानी को बधाई. एसएस राजामौली, रामचरण के साथ पूरी आरआरआर की पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है". खिलाड़ी कुमार के बधाई संदेश के अलावा कई फिल्मकारों और सुपरस्टार ने एसएस राजामौली को बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details