हैदराबाद/रायपुर: आरआरआर फिल्म की धूम सात समंदर पार तक पहुंच चुकी है. अब इस धुन पर गोल्डन ग्लोब के साथ पूरी दुनिया नाच रही है. RRR के सुपरहिट गाने नाटु नाटु को ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है. इस कैटेगरी में दुनिया भर से कई फिल्मों के गाने रेस में थे. लेकिन बाजी आरआरआर के नाटु नाटु ने मारी. इस पुरस्कार के बाद पूरी दुनिया ने भारतीय सिनेमा और भारतीय संगीत का लोहा माना.
इन गानों को नाटु नाटु ने दी पटखनी: गोल्डन ग्लोब पुरस्कार में मौलिक गीत वर्ग में नाटु नाटु ने धमाल मचाया और ज्यूरी को अपनी धुन का कायल कर दिया. आरआरआर फिल्म में संगीत, संगीतकार एमएम कीरावानी ने किया है. जबकि अपने सुरीले सुर से गायक काल भैरव और राहुल सिपलीगुंज ने इस गाने को सजाया है. दोनों की गायकी ने इस गाने को और जोरदार बना दिया. जिन गाने को आरआरआर के नाटु नाटु ने पीछे छोड़ा है उनमें टेलर स्विफ्ट का कैरोलिना गीत शामिल है. इसके अलावा ग्रेगोरी मान के चाओ पापा, लेडी गागा का गाना होल्ड माय हैंड, फिल्म ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर का गीत लिफ्ट मी अप शामिल है.
एसएस राजामौली ने किया फिल्म आरआरआर का निर्देशन: फिल्म आरआरआर का निर्देशन बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली ने किया है. नाटु नाटु गाने की रचना गीतकार चंद्रबोस ने की है. जबकि इस गाने को कोरियोग्राफ प्रेम रक्षित ने किया है. म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरावानी ने इस गाने में संगीत दिया है. पुरस्कार मिलने पर एसएस राजामौली ने ट्वीट कर लिखा कि" मैं निशब्द हूं. संगीत की कोई सीमा नहीं होती. मैं कीरावानी का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस गीत में संगीत दिया. इसके अलावा मैं दुनिया के सभी प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने इस गीत को लोकप्रिय बना दिया."
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर फिल्म की टीम को दी बधाई: फिल्म आर आर के गाने नाटु नाटु को अवॉर्ड मिलने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आरआरआर की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि" इस प्रतिष्ठित सम्मान ने हर भारतीय को बहुत गौरवान्वित किया है". पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्म जगत की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है. इसे कला जगत के लिए अहम उलब्धि बताया है और आरआरआर की टीम को बधाई दी है