छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला आयोग ने बनाई रंगोली, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल - 110 square feet Rangoli

महिला आयोग ने रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में 110/78 वर्ग फुट की विशाल रंगोली बनाई. 6 लोगों की टीम ने 6 घंटे में 1100 किलो रंगोली का इस्तेमाल कर विशाल रंगोली बनाई.

golden-book-of-world-record-includes-110-square-feet-rangoli-in-raipur
महिला आयोग ने 110 वर्ग फुट की बनाई रंगोली

By

Published : Dec 17, 2020, 10:14 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 10:58 PM IST

महिला आयोग ने बनाई रंगोली, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

रायपुर: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर महिला आयोग ने रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में 110/78 वर्ग फुट की विशाल रंगोली बनाई. कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल सहित मंत्रिमंडल के सभी मंत्री मौजूद रहे. 100 महिलाओं ने आरती की थाली और दीपक जलाकर भूपेश बघेल का स्वागत किया.

महिला आयोग ने 110 वर्ग फुट की बनाई रंगोली

पढ़ें: बीजापुर: नक्सल मोर्चा के खिलाफ जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, ध्वस्त हुआ कैंप, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बीटीआई ग्राउंड में 6 लोगों की टीम ने 6 घंटे में 1100 किलो रंगोली का इस्तेमाल कर विशाल रंगोली का निर्माण किया. इसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. यह रंगोली रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में 110/78 वर्ग फुट की बनाई गई है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार का 2 साल का जश्न: चंदखुरी में राममय हुई भूपेश कैबिनेट, सिंहदेव फिर नजर आए अकेले !

110/78 वर्ग फुट कि रंगोली ने बनाया गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल मौजूद रहे
रंगोली कलाकार विनोद पांडा ने बताया कि टोटल घंटे रंगोली बनाने में हमें 6 से 7 घंटे लगे हैं. तैयारी में इसके 2 दिन हमें लगे हैं. किरणमयी नायक ने 2 दिन पहले मुझे बुलाया और कहा समय कम है. एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए रंगोली बनानी है. लगभग 1100 किलो रंगोली का इस्तेमाल कर हमने पूरी रंगोली बनाई है. कुल 6 लोगों ने मिलकर यह पूरी रंगोली 6 घंटे में बनाई है. इस रंगोली ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी जगह बनाया है.

सीएम बघेल ने महिला आयोग को सराहा

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 2 साल पूरे होने पर हमारे साथियों ने अलग-अलग ढंग से अपनी खुशी जाहिर की. महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने एक रंगोली बनवाया है, जो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसको स्थान मिला है. उन्होंने इस प्रकार से अपनी खुशी व्यक्त की जिसकी में बधाई देता हूं.

Last Updated : Dec 17, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details