रायपुर: शादी ब्याह का सीजन शुरु हो गया है. ऐसे में गहनों की खरीदारी के लिहाज से सोना और चांदी लेने का अच्छा मौका है. शुक्रवार को सोने के दाम में उछाल आई है. 17 फरवरी को 24 कैरेट सोने का दाम 56000 रुपए है और 22 कैरेट सोने का दाम 53300 रुपए प्रति तोला है. वहीं चांदी 72700 रुपए किलो है. इस पूरे हफ्ते में सोने और चांदी के दामों में उतार चढ़ाव बना रहा.
लगातार बना हुआ है उतार चढ़ाव:मुंबई में 24 कैरेट सोने के रेट में मामुली कमी आई है. मुंबई में गोल्ड का रेट दाम 56120 रुपए तोला है. जब्कि 22 कैरेट की कीमत 51443 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत प्रति 56020 रुपए है, कोलकाता में यह 56040 रुपए, चेन्नई में यह 56280 रुपए, बेंग्लुरु में यह 56160 रुपए, हैदराबाद में यह 56210 रुपए, अहमदाबाद में 56190 रुपए और पुणे में 56120 रुपए है.
बड़े शहरों में 22 कैरेट सोने का ये है दाम: देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 52150 रुपए है. कोलकाता में 54686 रुपए, चेन्नई में 54567 रुपए, बेंग्लुरु में 54456 रुपए, हैदराबाद में 54546 रुपए है.