रायपुर :MCX पर आज सोना (gold) 0.16 फीसदी की गिरावट (fall) के साथ 46,205 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है. वहीं, चांदी 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी (Growth) के साथ 59,615 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है. MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा गिरावट के साथ शुरू हुआ. सोमवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में गिरावट दर्ज की गई है. मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच इस महीने एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है. बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोने का दाम 0.16 फीसदी गिरा था जबकि चांदी में 1.76 फीसदी की गिरावट आई थी.
24 कैरेट गोल्ड का आज क्या है भाव
गुड्सरिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक, देश की सभी शहरों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव अलग-अलग है. 21 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 49,570 रुपये, मुंबई में 46,120 रुपये, चेन्नई में 47,550 और कोलकाता में 48,240 रुपये है.
अभी और गिर सकते हैं भाव !
एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और गिर सकती हैं. घरेलू बाजार में सोने के दाम 6 महीने के निचले स्तर के करीब है. पिछले वर्ष अगस्त में गोल्ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई लेवल बनाया था. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाला सोना 1,130 रुपये टूटकर 45,207 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट आई और 708 रुपये प्रति किलोग्राम फिसलकर चांदी 60,183 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
मिस्ड कॉल से जानिए सोना-चांदी के भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.