छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Oct 27, 2021, 4:52 PM IST

ETV Bharat / state

दिवाली तक सस्ता रह सकता है सोना फिर बढ़ेगा रेट, जानिए क्यों

त्योहारी सीजन (Festive season) में सोने की डिमांड (Gold demand) बढ़ गई है. कोरोना (Covid) की वजह से लंबे समय से सुस्त मार्केट (Sluggish market) अब रिकवरी मोड (Recovery mode) पर है.

Gold may remain cheap till Diwali
दिवाली तक सस्ता रह सकता है सोना

रायपुर: दिवाली (Diwali) के समय खासकर धनतेरस (Dhanteras) पर सोना खरीदना (Buy gold) शुभ माना जाता है. यही वजह है कि इन दिनों सोना-चांदी के जेवर (Gold and silver jewelery) की डिमांड बढ़ गई है. सोने-चांदी के रेट (Gold and silver rates) में उतार-चढ़ाव भी हो रहा है.

जानकारों की राय में दिवाली तक सोने की कीमतों में बड़े उतार-चढ़ाव की कोई उम्मीद नहीं है. लेकिन दिवाली के बाद इसमें जोरदार तेजी आ सकती है.

छत्तीसगढ़ में कोविड केसों में फिर उछाल ! महापौर ने कहा रायपुर में नहीं है किसी प्रकार का कोरोना

दिवाली के त्योहार के बाद शादियां शुरू हो जाएंगी यानी सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी का समय रहेगा. दिसंबर में सोने का रेट 50 हजार के करीब रह सकता है. अगले छह महीने में सोने के दाम में तेजी आने की पूरी संभावनाएं भी हैं. लेकिन दिवाली तक इसके भाव 46-48 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के बीच रह सकते हैं.

कोरोना के बाद बढ़ी डिमांड

कोरोना के चलते लंबे समय तक सभी मार्केट पूरी तरह से बंद थे. लेकिन अब त्योहारी सीजन में मार्केट में भी तेजी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details