रायपुर: गुरूवार को सोने (Gold) की कीमतों में पिछले हफ्ते करीब 663 रुपयों की गिरावट आई है. सोना 45,870 रुपये प्रति 10 ग्राम से 45,207 रुपये के स्तर पर आ गया है. इससे पहले MCX पर सोना (gold) 0.16 फीसदी की गिरावट (fall) के साथ 46,205 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. वहीं, चांदी 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी (Growth) के साथ 59,615 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी.
MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा गिरावट के साथ शुरू हुआ था. सोमवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में गिरावट दर्ज की गई थी. मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच इस महीने एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी. पिछले कारोबारी सत्र में सोने का दाम 0.16 फीसदी गिरा था जबकि चांदी में 1.76 फीसदी की गिरावट आई थी.
New Gold Rate: 325 रुपये सस्ता हुआ सोना, यहां जानिए एक तोले की कीमत
गुड्सरिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक, देश की सभी शहरों में 24 कैरेट गोल्ड का भाव अलग-अलग है. 21 सितंबर को भी देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 49,570 रुपये, मुंबई में 46,120 रुपये, चेन्नई में 47,550 और कोलकाता में 48,240 रुपये थी.