रायपुर :त्योहारी सीजन (Festive Season) शुरू होने के साथ ही सोने-चांदी (Gold And Silver) की कीमतों में हर दिन बदलाव हो रहा है. शुक्रवार को सोना 100 रुपये महंगा हुआ, जबकि चांदी 300 रुपये सस्ती हुई है.
त्योहारी सीजन में सर्राफा बाजार में भी रौनक, सोना 100 रुपये महंगा तो चांदी 300 रुपये सस्ती हुई
त्योहारी सीजन शुरू होते ही सोने-चांदी की खबरों में वृद्धि शुरू हो गई है. आज सोने की कीमत तो बढ़ी है लेकिन चांदी थोड़ी सस्ती हुई है.
सोने-चांदी कीमतों में हुए बदलाव के बाद चांदी रिफाइन 67 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत पर पहुंच गई. 10 ग्राम 24 कैरट सोने की कीमत बढ़कर 49 हजार 100 रुपये पर आ गई है. 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 47 हजार 100 रुपये पर पहुंच गई है. सोना 18 कैरट 38 हजार 900 रुपये प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 31 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है.
इधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 1,779 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. इस महीने की शुरुआत में ये 1760 डॉलर के करीब था. चांदी भी 24 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.